April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 10वीं में पीयूष 12वीं में महक रही टॉपर,

लोहाघाट। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में लोहाघाट के स्कूलों का दबदबा रहा। दसवीं में लोहाघाट के पीयूष तो इंटर में लोहाघाट की ही महक रही जिले की टॉपर। दोनों होनहारों की उपलब्धि पर उन्हें बधाई देने वालों तांता लगा रहा।
लोहाघाट में होली विजडम स्कूल मानेश्वर और गुरुकुलम एकेडमी खूना मानेश्वर का दबदबा रहा। दसवीं में होली विजडम के छात्र पीयूष सुतेड़ी ने 97.6 फीसदी अंक लाकर जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है। वहीं सीबीएसई की इंटरमीडिएट परीक्षा में गुरुकुलम एकेडमी खूना मानेश्वर की छात्रा महक राय ने 98.4 फीसदी अंक लाकर जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है। दोनों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया है। होली विजडम एकेडमी के प्रबंधक संजय पंत और प्रधानाचार्य एलएम राय सहित विद्यालय परिवार ने खुशी जताई है। इधर गुरुकुलम एकेडमी खूना मानेश्वर के प्रबंधक हरीश चन्द्र पांडेय, राजेश पांडेय और प्रधानाचार्य भास्कर चौबे सहित विद्यालय परिवार ने खुशी जताई।

शेयर करे