चंपावत । एबीसी अल्मा मेटर स्कूल चम्पावत का कक्षा 12 का बोर्ड रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। जिसमे सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में पास हुए हैं। परीक्षा परिणाम के अवसर पर प्रबंधक डॉ मदन सिंह महर ने हर्ष व्यक्त किया तथा विद्यार्थियों को आगामी भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। विद्यार्थियों ने मिष्ठान वितरित कर ख़ुशियों का इजहार किया। इस अवसर पर नीरज जोशी, मोहित पचौली, शंकर दत्त, दिव्या भंडारी, अमित तिवारी मय अन्य अध्यापक व कर्मचारी उपस्थित रहे।
स्कूल टॉपर
नीरज सिंह
s/O होशियार सिंह
सैनिक 89.6%
रितेश जोशी
S/O श्री नारायण दत्त जोशी
ठेकेदार
86.8%
अनिरुद्ध शर्मा
S/O दिव्यदर्शन शर्मा
84.4.%
More Stories
खर्ककार्की ग्राम पंचायत के प्रशासक संदिग्ध अवस्था में लटके मिले
विशेषज्ञ चिकित्सकों के हड़ताल पर जाने से मरीजों को झेलनी पड़ी दुश्वारियां
चैंबर्स ऑफ इंडिया के सीईओ एवं सेक्रेटरी जनरल डॉ रंजीत मेहता ने शिक्षक उपाध्याय को किया सम्मानित