

लोहाघाट। सेना से सेवानिवृत्त होकर घर लौटा कर्णकरायत का पूर्व फौजी युवाओं को सेना में भर्ती होने के लिए निशुल्क प्रशिक्षण देकर दक्ष कर रहा है। पूर्व फौजी की मेहनत से कई युवा सेना, अर्धसैनिक बलों में भर्ती होकर देश सेवा में जुट गए हैं।
मूल रूप से लोहाघाट के बिशंग के कर्णकरायत हाल निवास प्रेमनगर के पूर्व सैनिक नायक मनोज सिंह करायत जीआईसी लोहाघाट खेल मैदान में युवाओं को निशुल्क प्रशिक्षण देकर सेना के लिए तैयार कर रहे हैं। वर्ष 2020 में सेना से सेवानिवृत्त हुए करायत बीते चार सालों क्षेत्र के युवक युवतियां अग्निवीर, पीआरडी, होमगार्ड, पुलिस, आईटीबीपी आदि में भर्ती हो गए हैं। करायत ने बताया कि वर्तमान में 12 युवक, तीन युवतियों को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पूर्व सैनिक हवलदार ललित सिंह अधिकारी ने बताया है कि इससे पूर्व भी करायत से प्रशिक्षण लेकर 138 बच्चे भारतीय सेना, पुलिस, होमगार्ड , पीआरडी सहित अन्य सेना में भर्ती होकर देश सेवा कर रहे हैं। निशुल्क प्रशिक्षण में आने वाले युवाओं को नियमों का उल्लंघन करने पर सीधे बाहर का रास्ता दिखाया जाता है। पूर्व सैनिक लीग के अध्यक्ष कै.आरएस देव, ललित सिंह अधिकारी, रघुवर सिंह, भूपाल सिंह, हयात सिंह, इंद्रराज सिंह, घनश्याम चिल्कोटी, अर्जुन सिंह, लाल सिंह ढेक ने पूर्व फौजी करायत के प्रयासों की सराहना की है।
More Stories
पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर शिक्षक कर्मचारियों का जंतर मंतर में होगा धरना प्रदर्शन
लोहाघाट विकास संघर्ष समिति ने नजूल भूमि को फ्री होल्ड करने सहित नगर की विभिन्न समस्याओं को लेकर डीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा
पाटन पाटनी में तेंदुए ने रात्रि में गौशाला में घुसकर बछड़े को उतारा मौत के घाट