April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

लोहाघाट में सांस्कृतिक महोत्सव के ऑडिशन में उमड़ी भीड़

लोहाघाट। रामलीला कमेटी की ओर से लोहाघाट में जून माह में होने वाले सांस्कृतिक महोत्सव के ऑडिशन के लिए बाल कलाकारों की उमड़ी भीड़। ऑडीशन में 100 से अधिक बाल कलाकारों ने प्रतिभाग किया। सांस्कृतिक महोत्सव में बाल रामलीला और रूमझुमा कि ओर से नृत्य प्रतियोगिता होगी।
रविवार को रामलीला मैदान में श्री राम सेवा सांस्कृतिक रामलीला कमेटी अध्यक्ष जीवन सिंह मेहता की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि भेषज संघ के पूर्व अध्यक्ष हरगोविंद सिंह बोहरा रहे। विशिष्ट अतिथि राज्य आंदोलनकारी राजू गड़कोटी रहे। कमेटी सचिव मुकेश साह के संचालन में बाल कलाकारों ने ऑडिशन में एक से बढ़कर एक रामलीला के प्रसंगों की प्रस्तुति दी। दोपहर बाद रूमझुमा नृत्य के लिए ऑडिशन लिया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि भागीरथी संस्थान के निदेशक आनंद सिंह अधिकारी ने किया। इस दौरान कमेटी अध्यक्ष जीवन सिंह मेहता ने बताया कि उत्तराखंड की लोक संस्कृति के संरक्षण और सम्वर्धन और नवोदित बाल कलाकारों और महिलाओं की प्रतिभाओं को निखारने हेतु मंच प्रदान करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जून माह में तीन दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन होगा। जिसके अर्न्तगत बाल रामलीला, महिला रामलीला आदि के संवादों के अंशों का मंचन और रूमझुमा सांस्कृतिक समिति की ओर से नृत्य प्रतियोगिता होगी। इस दौरान निर्णायक कौशल एकेडमी के अध्यक्ष अजय कलखुड़िया, क्षितिज जुकरिया, रुमझुमा के नृत्य प्रशिक्षक व कोरियो ग्राफर रोहन राजपूत रहे। इस मौके पर ईश्वरी लाल साह, दीप जोशी, कैलाश बगौली,संजय फर्त्याल,मनीष जुकरिया,विनीता अधिकारी, विनोद गोरखा,लोकेश पांडेय आदि मौजूद रहे।

शेयर करे