April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

बारहमासी होगा पूर्णागिरि मेला शारदा कॉरिडोर को लेकर मेकेंजी कंपनी के साथ हुई बैठक

बारहमासी होगा पूर्णागिरि मेला शारदा कॉरिडोर को लेकर मेकेंजी
कंपनी के साथ हुई बैठक
चंपावत।
उत्तर भारत के प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां पूर्णागिरि मेले को वर्ष भर संचालित करने और क्षेत्र में धार्मिक, पर्यटन के साथ-साथ साहसिक, इको एवं आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ाने के लिए शारदा कॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है। इसके निर्माण के लिए मास्टर प्लान तैयार किए जाने एवं एक वृहद कार्य योजना बनाए जाने हेतु परामर्शदाई संस्था (कंसलटेंसी) मेकेंजी को दायित्व सौंपा गया है। शुक्रवार को शारदा कॉरिडोर के निर्माण के संबंध में टनकपुर तहसील सभागार में संपन्न हुई।
बैठक में डीएम नवनीत पांडे वर्चुअली जुड़े। डीएम ने कहा कि जनपद चंपावत पर्यटन की दृष्टि से एक महत्वपूर्ण स्थल है यहां धार्मिक,साहसिक पर्यटन के साथ-साथ यहां के प्राकृतिक सौंदर्य के कारण आध्यात्मिक पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। जहां एक और यहां मां पूर्णागिरि शक्तिपीठ है, वही महापुरुष स्वामी विवेकानंद जी के आश्रम,सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी का तीर्थ स्थल रीठा साहिब,गुरुगोरखनाथ धर्मस्थल है, जिम कॉर्बेट की कर्म स्थली होने के साथ ही चंपावत का ऐतिहासिक महत्व भी है। कहा कि कॉरिडोर के अंतर्गत पूर्णागिरि सर्किट के निर्माण के साथ ही शारदा घाटों का निर्माण, सौंदर्यीकरण, विभिन्न अवस्थापना सुविधाएं विकसित होंगी। पूर्णागिरि से श्यामलाताल, मूल सिद्ध बाबा, रंकुची मंदिर, गुरु गोरखनाथ आदि स्थानों को जोड़ते हुए एक सर्किट बनाकर इस मेले को बारहमासी किया जाना है।
बैठक में मैकेंजी संस्था से आए प्रतिनिधि अगम सचदेवा ने कहा कि शारदा के साथ-साथ संपूर्ण चंपावत को फोकस करना है,इस परियोजना में उसी के अनुसार प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। परियोजना अंतर्गत शारदा घाट के सौंदर्यीकरण के साथ ही क्षेत्र में विभिन्न पर्यटन सुविधाएं विकसित की जाएगी, पार्किंग स्थल निर्माण, पाथ वे, सड़क निर्माण, ड्रेनेज व्यवस्था, पार्कों का निर्माण, मनोरंजन के साथ मानसिक शक्ति हेतु पर्यटन स्थलों का विकास, परिवहन व्यवस्था, स्वच्छता हेतु शौचालय का निर्माण, रेनबसेरों, धर्मशाला का निर्माण, साहसिक एवं खेल गतिविधियों हेतु विभिन्न सुविधाओं का विकास किया जाएगा।
बैठक में एडीएम हेमंत वर्मा, एसडीएम आकाश जोशी, जिला पर्यटन अधिकारी अरविंद गौड़ , एआरटीओ सुरेंद्र कुमार,अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत भगवत पाटनी, मैकेंजी से अंबुज दुबे,समन जैन आदि मौजूद रहे।

शेयर करे