लोहाघाट में ईएनटी सर्जन ने दिया इस्तीफा
लोहाघाट। उपजिला अस्पताल लोहाघाट में कार्यरत ईएनटी सर्जन डॉ. इशांत ने इस्तीफा दिया। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार डॉक्टर ने पारिवारिक कारणों से इस्तीफा दिया है।
गुरुवार को उपजिला अस्पताल में तैनात ईएनटी सर्जन डॉ. इशांत चौधरी ने लोहाघाट अस्पताल में सेवाएं देना बंद कर दी हैं। सीएमओ डॉ. केके अग्रवाल ने बताया कि डॉ. इशांत ने एक महीने पहले जिला अस्पताल प्रबंधन को अपना त्यागपत्र दिया था। सीएमओ ने बताया कि डॉक्टर को काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया था लेकिन वह नहीं माने । उन्होंने पारिवारिक कारणों का हवाला दिया। सीएमओ ने बताया कि उनके द्वारा दिए गए इस्तीफे को डीजी हैल्थ को भेज दिया था। मालूम हो कि डॉ. इशांत लोहाघाट में कांट्रैक्ट बेसिस पर सेवाएं दे रहे थे।
More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे