April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

पारिवारिक कारणों के चलते लोहाघाट ईएनटी सर्जन ने दिया इस्तीफा

लोहाघाट में ईएनटी सर्जन ने दिया इस्तीफा

लोहाघाट। उपजिला अस्पताल लोहाघाट में कार्यरत ईएनटी सर्जन डॉ. इशांत ने इस्तीफा दिया। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार डॉक्टर ने पारिवारिक कारणों से इस्तीफा दिया है।
गुरुवार को उपजिला अस्पताल में तैनात ईएनटी सर्जन डॉ. इशांत चौधरी ने लोहाघाट अस्पताल में सेवाएं देना बंद कर दी हैं। सीएमओ डॉ. केके अग्रवाल ने बताया कि डॉ. इशांत ने एक महीने पहले जिला अस्पताल प्रबंधन  को अपना त्यागपत्र दिया था। सीएमओ ने बताया कि डॉक्टर को काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया था लेकिन वह नहीं माने । उन्होंने पारिवारिक कारणों का हवाला  दिया। सीएमओ ने बताया कि उनके द्वारा दिए गए इस्तीफे को डीजी हैल्थ को भेज दिया था। मालूम हो कि डॉ. इशांत लोहाघाट में कांट्रैक्ट बेसिस पर सेवाएं दे रहे थे।

शेयर करे