शिक्षिका ने बदला लेने के लिए प्रधानाचार्य की फर्जी आइडी बना दी, डाले अश्लील मेसेज
लोहाघाट। लोहाघाट क्षेत्र में साइबर क्राइम का एक अनोखा मामला प्रकाश में आया है। एक नीजि स्कूल से निकाले जाने पर एक शिक्षिका ने प्रधानाचार्य की इंस्ट्राग्राम में आईडी बनाकर उसमें अश्लील मेसेज डालकर प्रधानाचार्य को बदनाम करने का प्रयास किया। प्रधानाचार्य की तहरीर पर जांच के बाद पुलिस ने शिक्षिका के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
शनिवार को लोहाघाट थाने में एक नीजि स्कूल के प्रधानाचार्य ने लोहाघाट थाने में तहरीर दी कि किसी व्यक्ति ने उनके नाम की इंस्ट्राग्राम में फर्जी आईडी बनाई है। जिसमें उनका फोटो भी लगा है। फर्जी आइडी से वह लोगों को अश्लील मेसेज भेज रहा है। जिससे उनकी छवि समाज में खराब हो रही है और मानसिक उत्पीड़न हो रहा है। प्रधानाचार्य ने फर्जी आईडी बनाने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। थाना प्रभारी एसएसआई चेतन रावत ने बताया कि साइबर सेल से जांच के बाद पता चला कि विद्यालय की ही पूर्व शिक्षिका के फोन नंबर से फर्जी इंस्ट्राग्राम आईडी बनाई गई है। प्रधानाचार्य की तहरीर पर शिक्षिका के खिलाफ आई एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। प्रधानाचार्य ने बताया कि शिक्षिका पूर्व में उनके विद्यालय में पढाती थी। कक्षा में अव्यवस्था पाए जाने के बाद उसे विद्यालय से हटा दिया गया था।
शिक्षिका ने स्कूल से हटाने पर प्रधानाचार्य की फर्जी आइडी बना कर डाले अश्लील मेसेज

More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे