April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

सीमांत मंच में स्वास्थ्य सेवाएं बेहाल एएनएम कर रही उपचार

रिपोर्टर मंच… राहुल महर

चंपावत। सीमांत क्षेत्र मंच में स्वास्थ्य सुविधाएं बदहाल हैं। मंच हेल्थ वेलनेस सेंटर में अक्सर डॉक्टर नदारद रहते हैं। कई बार ग्रामीणों ने इसकी शिकायत स्वास्थ्य विभाग को की लेकिन हालात जस के तस बने हैं।
ताजा मामला शुक्रवार का है राजकीय इंटर कॉलेज मंच कक्षा 10 में पढ़ने वाली छात्रा अनुष्का को अचानक चक्कर आ गया। अनुष्का के पिता देवेंद्र कुमार तबीयत बिगड़ने पर समाजिक कार्यकर्ता अर्जुन महर की गाड़ी से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मंच लाए। लेकिन वहां एक भी डॉक्टर नहीं मिले। छात्रा के पिता देवेंद्र कुमार, अर्जुन महर ने बताया की मौके पर डॉक्टर नहीं मिले डॉक्टर शहीद राजा स्टाफ, स्टाफ नर्स नीलोफर अंसारी वार्ड बॉय अंकुर वर्मा नहीं थे। एएनएम शीला प्रहरी ने प्राथमिक उपचार किया।।
सीएमओ केके अग्रवाल ने बताया कि मंच अस्पताल में दो डॉक्टरों की तैनाती की गई है जिसमें से एक डॉक्टर प्रकृति तोमर लंबे समय से गैर हाजिर है जिनके वेतन रोका गया है। वहीं दूसरे डॉक्टर शहीद राजा तीन दिन के अवकाश पर गए हैं।
-फार्मासिस्ट तामली में अटैच
मंच अस्पताल में तैनात फार्मासिस्ट संजय वर्मा को तीन दिन तामली में अटैच किया गया है। जिससे मंच अस्पताल में मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

शेयर करे