ऊर्जा निगम ने पोल खड़ा करने के लिए देवदार से बांधा, पेड़ सूखने की कगार पर
लोहाघाट। ऊर्जा निगम ने संरक्षित प्रजाति के देवदार के पेड़ पर पोल को खड़ा रखने के लिए लोहे की मोटी तार बांध दी है। जिससे देवदार के पेड़ को खतरा पैदा हो गया है। पर्यावरण प्रेमियों ने इस पर घोर चिंता व्यक्त करते हुए ऊर्जा निगम की लापरवाही बताया है।
जीआईसी लोहाघाट के समीप पुलहिंडोला मार्ग में ठंडी रोड के पास लगे बिजली के पोल को खड़ा करने के लिए देवदार के पेड़ को लोहे के तारों से बांधा गया है। जिससे देवदार के पेड़ के चारों और गहरे निशान पड़ने के साथ पेड़ सूखने की कगार पर है। नगर के जागरुक नागरिक बृजेश माहरा ने इस बात का संज्ञान लेकर ऊर्जा निगम से जल्द तार को हटाने की मांग की है। जिससे कि देवदार के पेड़ को बचाया जा सके। इधर ऊर्जा निगम के अभियंता ललित बिष्ट ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद पेड़ से जल्द तार को हटाया जाएगा। अभियंता ने आशंका जताई कि कि हो सकता है कि ठेकेदार ने पेड़ पर तार बांध दिया होगा।
बिजली विभाग का अजब गजब कारनामा विद्युत पोल को खड़ा करने के लिए देवदार के पेड़ से बांधा

More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे