April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

बिजली विभाग का अजब गजब कारनामा विद्युत पोल को खड़ा करने के लिए देवदार के पेड़ से बांधा

ऊर्जा निगम ने पोल खड़ा करने के लिए देवदार से बांधा, पेड़ सूखने की कगार पर
लोहाघाट। ऊर्जा निगम ने संरक्षित प्रजाति के देवदार के पेड़ पर पोल को खड़ा रखने के लिए लोहे की मोटी तार बांध दी है। जिससे देवदार के पेड़ को खतरा पैदा हो गया है। पर्यावरण प्रेमियों ने इस पर घोर चिंता व्यक्त करते हुए ऊर्जा निगम की लापरवाही बताया है।
जीआईसी लोहाघाट के समीप पुलहिंडोला मार्ग में ठंडी रोड के पास लगे बिजली के पोल को खड़ा करने के लिए देवदार के पेड़ को लोहे के तारों से बांधा गया है। जिससे देवदार के पेड़ के चारों और गहरे निशान पड़ने के साथ पेड़ सूखने की कगार पर है। नगर के जागरुक नागरिक बृजेश माहरा ने इस बात का संज्ञान लेकर ऊर्जा निगम से जल्द तार को हटाने की मांग की है। जिससे कि देवदार के पेड़ को बचाया जा सके। इधर ऊर्जा निगम के अभियंता ललित बिष्ट ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद पेड़ से जल्द तार को हटाया जाएगा। अभियंता ने आशंका जताई कि कि हो सकता है कि ठेकेदार ने पेड़ पर तार बांध दिया होगा।

शेयर करे