April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

चाय बागान और बालेश्वर मंदिर का सौंदर्य देख गदगद हुए महाराष्ट्र से आए पर्यटक

चाय बागान और बालेश्वर मंदिर का सौंदर्य देख गदगद हुए महाराष्ट्र से आए पर्यटक
चंपावत।

चंपावत। उत्तराखंड के मानसखंड मंदिरों के लिए पुणे से मानसखंड एक्सप्रेस भारत गौरव पर्यटक ट्रेन से आए पर्यटक बृहस्पतिवार को मुख्यालय पहुंचे । जहां उनका फूल मालाओं के साथ पर्यटन विभाग ने स्वागत किया। इस दौरान पर्यटकों ने दूधपोखरा चाय बागान और बालेश्वर मंदिर का भ्रमण किया। चाय बागान किए प्राकृतिक सौंदर्य को देखकर उन्होंने कहा कि यह पर्यटक स्थल दार्जिलिंग के चाय बागान की तरह सुंदर है। साथ ही उन्होंने बालेश्वर मंदिर के स्थापत्य कला को भी सराहा। उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के माध्यम से 280 पर्यटक पहुंचे हैं। यह पर्यटक 11 दिन और 10 रात की यात्रा में यात्री नैनीताल, भीमताल, अल्मोड़ा, चैकोरी, पूर्णागिरी मंदिर, हाट कालिका मंदिर, सूर्य मंदिर कटारमल, कैंची धाम, चितई गोलू देवता, जागेश्वर धाम, शारदा घाट, पाताल भुवनेश्वर मंदिर, नानकमत्ता गुरुद्वारा चंपावत आदि विभिन्न क्षेत्रों में जाएंगे।
जिले के पर्यटन विकास अधिकारी अरविंद गौड़ ने बताया कि उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद् के तत्वावधान में पहुँची ट्रेन में 280 यात्री हैं। पर्यटकों ने चंपावत के चाय बागान बालेश्वर मंदिर और मायावती आश्रम का भ्रमण किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार की यह एक महत्वाकांक्षी योजना है।

शेयर करे