April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

मानेश्वर के पास कार कार दुर्घटनाग्रस्त, शिक्षक घायल

मानेश्वर के पास वाहन दुर्घटना में शिक्षक घायल
लोहाघाट। लोहाघाट-चम्पावत एनएच पर मानेश्वर के पास वाहन दुर्घटना में शिक्षक घायल। शिक्षक को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया।
मंगलवार दोपहर में जीआईसी लोहाघाट में कार्यरत शिक्षक राजेन्द्र गिरी बारात में शामिल होकर चम्पावत से लोहाघाट की ओर आ रहे थे। मानेश्वर के पास उनकी कार फोर्ड टाइटेनियम यूके 04 वी 5466 अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन का एक पहिया दीवार से टकराकर बाहर आ गया और वाहन के दोनों सुरक्षा बैलून खुल गए। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। मानेश्वर के पास व्यापारी त्रिलोक माहरा घायल शिक्षक को अपने वाहन से उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गया। आसपास के लोगों ने बताया कि जोरदार टक्टर में शिक्षक के हाथ और अन्य जगह चोटें आई हैं। जीआईसी के शिक्षक श्याम दत्त चौबे ने बताया कि वह भी चम्पावत से दुघर्टना स्थल पर रुके। नैनीताल जा रहे पूर्व विधायक पूरन सिंह फत्र्याल ने भी दुर्घटनास्थल पर शिक्षक की मदद की। डीएच के पीएमएस डॉ. पीएस खोलिया ने बताया कि शिक्षक के हाथ में और अन्य जगह चोट आई हैं। घायल की स्थिति खतरे से बाहर है।

शेयर करे