बैसाखी पर्व पर गुरुद्वारा श्रीरीठा साहिब में श्रद्धालुओं ने टेका मत्था।
श्रीरीठासाहिब। मीठे रीठे के चमत्कार के लिए प्रसिद्ध गुरुद्वारा श्रीरीठा साहिब में बैसाखी पर्व के अवसर पर यहां शवद कीर्तन, अखंड पाठ एवं लंगर चलाया गया। यहां विभिन्न स्थान से आए तीर्थ यात्रियों ने गुरुद्वारे में मत्था टेका तथा मनौतिया मांगी। शरबद की भलाई के लिए अरदास की गई। गुरुद्वारा प्रबंधक बाबा श्याम सिंह ने कहा कि आज ही के दिन गुरु गोविंद सिंह जी महाराज ने खालसा पंथ की स्थापना करने के साथ पंच प्यारों को अमृत छकाया था। उन्होंने कहा खालसा पंथ की स्थापना ही दूसरों की सेवा के लिए की गई है। आज भी गुरु गोविंद सिंह जी की अमृतवाणी के अनुसार खालसा पंथ चल रहा है। गुरुद्वारे में आज भी डेरा कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की निर्मम हत्या की टीस श्रद्धालुओं को कचोटती रही। बाबा तरसेम सिंह लधियाघाटी के लोक जीवन में काफी घुले मिले एवं उन्हें सम्मान की दृष्टि से देखा जाता था। बाबा की हत्या के बाद श्रीरीठा साहिब में सुरक्षा के तगड़े प्रबंध किए गए हैं तथा शासन द्वारा यहां के गुरुद्वारा प्रबंधक को भी सुरक्षा प्रदान की गई है।
फोटो- गुरुद्वारा श्री रीठा साहिब का एक दृश्य।
More Stories
लोहाघाट डिपो की बस475 किमी का सफर लेकिन 2 किमी में दे गई दगा, 20 पुरानी बसों का हो रहा संचालन
पूर्णागिरि मार्ग पर हाथी का हमला तहसनहस की रसोई
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई