चम्पावत तीन दिनों तक लगातार हुई मूसलाधार बारिश राष्ट्रीय राजमार्ग टनकपुर पिथौरागढ़ मार्ग में भारतोली के पास भारी मलबा आ जाने से बंद हो गया है । मार्ग को खोलने में 24 घंटे लग सकते हैं। 22 मई की शाम महामार्ग खुलने की संभावना जताई जा रही हैं।
चंपावत पिथौरागढ़ महामार्ग भारी मलबा आ जाने से भारतोली के पास हुआ बंद
वहीं लोहाघाट डिवीजन में 15 सड़कें चम्पावत में 8 ग्रामीण अंचल की सड़कें मलबा आ जाने से बाधित हो गई हैं जिन्हें खोलने के लिए लोनिवि पीएमजीएसवाई और NH को निर्देशित किया गया है।
लगातार हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर हैं। ग्रामीण क्षेत्रों से खेतों के बह जाने दीवारों के क्षतिग्रस्त होने तथा रास्तों के बह जाने की सूचनाएं मिल रही हैं।
एनएच 9 में
किलोमीटर 157से 200, 161से 200 एवं 162.300 (भरतोली) के पास मोटर मार्ग बाधित हो गया है। अपरजिलाधिकारी त्रिलोक सिंह मर्तोलिया ने बताया कि इन स्थानों पर हैवी स्लाइड्स आई है तथा लगातार पत्थर गिर रहे हैं। जिसके फलस्वरूप यह स्थान अत्यंत संवेदनशील हो गया है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों द्वारा बताया गया है कि इन स्थान पर जेसीबी पोकलैंड लोडर द्वारा निरंतर मोटर मार्ग को यातायात हेतु सुचारू किए जाने की कार्यवाही चल रही है। मोटर मार्ग 22 मई शाम तक मार्ग खुलने की उम्मीद जताई जा रही है । उन्होंने बताया कि इस संबंध में पिथौरागढ़ जिलाधिकारी से अनुरोध किया गया हैं की जनपद चंपावत आने वाले वाहनों का रूट डायवर्ट करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित करें ।
More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे