April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

गुरुकुलम एकेडमी में स्ट्रीम सेलेक्शन के बारे में जानकारी

रिपोर्टर: निमिष राय

लोहाघाट। लोहाघाट के गुरुकुलम एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कॅरियर काउंसिलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान आईआईटी कानपुर से पढे दीपांशु मालवीय ने स्ट्रीम सेलेक्शन की जानकारी दी।
सोमवार को स्कूल के प्रबंधक राजेश पांडेय की अध्यक्षता में परिवहन स्टार्टअप शटल के सह संस्थापक व आईआईटी कानपुर से पढ़े दीपांशु मालवीय ने छात्र-छात्राओं को कॅरियर संबंधी सभी प्रकार की जिज्ञासाओं को शांत किया। उन्होंने अपने जीवन के अनुभवों को साझा किया। उन्होंने बताया कि आज के कॉम्पिटेटिव चैलेंज को देखते हुए यह तय कर पाना मुश्किल होता जा रहा है कि बच्चे भविष्य में अपने लिए किस विषय को चुने और अपना फ्यूचर किस क्षेत्र में आगे बनाएं। उन्होंने बड़ी सरलता से छात्र-छात्राओं को स्ट्रीम सेलेक्शन के तरीके बताए। उन्होंने सफलता के दो मंत्रों में भविष्य में एकाग्र होकर पढाई करना और जिस विषय की पढाई कर रहे हो उस विषय से प्रेम भी होना आवश्यक बताया। कार्यक्रम का संचालन अंकित देव ने किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य भास्कर चौबे, समन्वयक साकेत पुनेठा, रियाज़ अहमद, रोहित जोशी, सूरज अधिकारी, कर्मवीर, मनमोहन गहतोड़ी व कमला बोहरा, दीपा कोठारी आदि मौजूद रहे।

शेयर करे