April 25, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

बुर्किल्ला तोक के ग्रामीणों ने पानी नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाए

रिपोर्टर… निमिष राय

बुर्किल्ला तोक के ग्रामीणों ने पानी नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाए
लोहाघाट। गुमदेश में बांकू के बुर्किल्ला तोक के ग्रामीणों ने पानी नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाकर लोकसभा चुनाव बहिष्कार का एलान किया।
शनिवार को बांकू में ग्रामीणों ने नारेबाजी और प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि नेता हर बार चुनाव के दौरान कोरे आश्वासन देकर वोट मांग ले जाते हैं। चुनाव के बाद ग्रामीणों की समस्याओ को कोई नहीं सुनता है। उन्होंने कहा कि बीते कई सालों से लोग पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं। वह वाहनों के जरिए पानी मंगवाकर पेयजल आपूर्ति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व में यह मामला बीडीसी बैठक में उठाया गया था,लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पाया। उन्होंने पेयजल की समस्या का समाधान न होने पर लोकसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार करने का निर्णय लिया। इस मौके पर हरीश कुमार, सुरेश राम, दिनेश राम, नवीन कुमार, कल्याण राम, महेश राम, राजेन्द्र राम, प्रकाश राम, गणेश राम, हीरा राम, भुवन कुमार, मनोज कुमार, जीवन कुमार, कमल कुमार, संतोक राम, नर राम आदि मौजूद रहे।

शेयर करे