चंपावत। बनबसा। जनपद में प्रभावी आदर्श आचार संहिता के क्रम में थाना बनबसा क्षेत्र सें 02 अलग अलग मामलो में 40 लीटर कच्ची शराब के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार*
जनपद चंपावत में *प्रभावी आदर्श आचार संहिता* के क्रम में जनपद चम्पावत में *श्री अजय गणपति, पुलिस अधीक्षक महोदय चम्पावत* के निर्देशानुसार तथा *क्षेत्राधिकारी महोदय चम्पावत/टनकपुर के पर्यवेक्षण में* जनपद चम्पावत में *लोक सभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिकोण* सें मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम किये जाने हेतु अभियान चलाकर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
उक्त के क्रम में आज दिनांक- 06.04.2024 को *थाना बनबसा क्षेत्र अंतर्गत पुलिस टीम* द्वारा 02 अलग अलग अलग मामलो में *मिनी स्टेडियम बनबसा* से *अभियुक्त अजय वाल्मीकि पुत्र राजेन्द्र वाल्मीकि,* उम्र 30 वर्ष, निवासी निवासी वार्ड न0 05, मीना बाजार, बनबसा के *कब्जे से 20 लीटर कच्ची शराब* तथा *कब्रिस्तान के पास बनबसा* से *अभियुक्त भरत गिरी पुत्र बजरंग बली,* उम्र 24 वर्ष, निवासी निवासी वार्ड न0 05, मीना बाजार, बनबसा के *कब्जे से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद* कर गिरफ़्तार किया गया। पुलिस टीम मेंकानि. प्रकाश सिंह कानि. बलवंत सिंह शामिल रहे।
More Stories
लोहाघाट डिपो की बस475 किमी का सफर लेकिन 2 किमी में दे गई दगा, 20 पुरानी बसों का हो रहा संचालन
पूर्णागिरि मार्ग पर हाथी का हमला तहसनहस की रसोई
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई