April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

खेतीगाड़ मझेड़ा ग्राम पंचायत में मिला मानव कंकाल

खेतीगाड़ मझोला ग्राम पंचायत में मानव कंकाल मिलने से ग्रामीण निर्देशन में आ गए हैं। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने लोहाघाट थाने को दी।

मंगलवार 2 अप्रैल को ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत मझोला, थाना लोहाघाट द्वारा सूचना दी की ग्राम खेतीगाड़, ग्राम पंचायत मझोला, थाना लोहाघाट, जनपद चम्पावत के जंगल में गधेरे में पानी की टंकी के पास एक अज्ञात व्यक्ति का कंकाल पड़ा हुआ है।उक्त सूचना पर वरिष्ठ उप निरीक्षक चेतन रावत थाना लोहाघाट द्वारा मौके पर अज्ञात कंकाल का पंचायत नामा भरकर शिनाख्त व पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी लोहाघाट जनपद चम्पावत में रखा गया है।अज्ञात शव/कंकाल के आस पास काले रंग का लोवर जिसमें एडिडास का लोगो बना हुआ है व काले कलर का अपर, ग्रे रंग की धारीदार टी शर्ट, भूरे रंग की हाफ बाजू की स्वेटर तथा भूरे रंग के बिना फीते के जूते जिस पर EXPORT CASUAL लिखा हुआ है। मृतक के शव/कंकाल की शिनाख्त हेतु शव/ कंकाल को 72 घंटे मोर्चरी में रखा गया है। मौके पर मृतक के शव/कंकाल की फोटोग्राफी की गई। मृतक के शव की पुलिस सिनाख्त करने के प्रयास कर रही है।

शेयर करे