लोहाघाट । आदर्श होली कमेटी वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में होली मैदान में खड़ी होली का गायन किया गया । होली कमेटी के अध्यक्ष गिरीश सिंहबिष्ट संरक्षक हरीश रावत के संचालन में खड़ी होली का आयोजन किया गया। महिला पुरुष और बच्चों ने खड़ी होली का गायन किया। इस दौरान
तल धरतीपुर बादल बादल उपजी बयाल …गई गई असुर तेरी नार … झनकारो झनकारो होली का गायन किया।
तल धरतीपुर बादल बादल उपजी बयाल …गई गई असुर तेरी नार … झनकारो झनकारो होली का गायन किया।
होली महोत्सव के आयोजन में दिलीप सिंह अधिकारी, निवर्तमान पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा , राजेंद्र गडकोड़ी आदि ने सहयोगप्रदान किया। होली कमेटी के सदस्य केडी बोहरा, मान सिंह , अरुण थापा, खड़क सिंह, प्रकाश बोहरा, हरिश्चंद्र राय, सुंदर सिंह, विमलेश, राकेश सिंह, मनीष राय, मनोज, कमल जोशी, संजय अधिकारी, प्रकाश सिंह, गिरीश बोहरा, रामू अधिकारी,डीसी जोशी, शिवराज सिंह, खुशाल सिंह , परी राय ने सहयोग प्रदान किया।
More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे