April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

लोहाघाट में पेयजल संकट, खाली बर्तनों के साथ किया प्रदर्शन

लोहाघाट में पानी की समस्या पर खाली बर्तन के साथ प्रदर्शन किया
लोहाघाट। एकता चौक लोहाघाट के व्यापारियों ने पानी की किल्लत को लेकर खाली बर्तनों के साथ जलसंस्थान के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने जल्द समस्या का समाधान न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
शनिवार को शैलेन्द्र राय के नेतृत्व में एकता चौक के व्यापारियों ने पानी की किल्लत को लेकर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि सरकार घोषणाएं तो बड़ी-बड़ी करती हैं, लेकिन वर्षों से चली आ रही लोहाघाट में पानी की समस्या का समाधान नहीं कर पा रही है। लोगों ने बताया कि जलसंस्थान नियमित पानी देने में नाकाम हो गया है। उन्होंने खरीदकर पानी की आपूर्ति करनी पड़ रही है। लोगों ने कहा कि जल संस्थान जलमूल्य तो साल भर का लेता है, लेकिन पानी क्यों नहीं देता है। अभी गर्मी शुरू नहीं हुई है, लोगों को तीसरे और चौथे दिन वह भी 20 मिनट पानी मिल रहा है। गर्मी के दिनों में कैसे पेयजल व्यवस्था सुचारु हो पाएगी। लोगों ने जलसंस्थान से वैकल्पिक व्यवस्था की मांग उठाई। जलसंस्थान के सहायक अभियंता पवन बिष्ट ने बताया कि पेयजल की अतिरिक्त व्यवस्था टेंकरों के माध्यम से की जाएगी। जिसके लिए टेंडर प्रक्रिया हो गई है। इस मौके पर आसू वर्मा, सतीश गड़कोटी, दीपक देव, कमल माहराना, सचिन चतुर्वेदी, जफर सिद्दकी, हिमांशु वर्मा, नवीन जोशी, विशाल वर्मा, सुहेल कुरेशी,मुकेश वर्मा, अनश सिद्दकी, सोनू अहमद, सोनू वर्मा आदि मौजूद रहे।

शेयर करे