April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

हम सभी को मिलकर कार्य करना होगा तभी हम इस महामारी से जीत पायेगें – तीरथ सिंह रावत

देहरादून/चम्पावत | प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शनिवार देर सायं वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलाधिकारीयों, पुलिस अधीक्षकों व मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के साथ कोविड-19 महामारी के नियंत्रण एवं कोविड वैक्सिनेशन की प्रगति की समीक्षा की। उन्होने कहा कि कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिये सभी जनपदो द्वारा अच्छा काम किया जा रहा है, आगे भी और अच्छा काम करने की जरूरत है।
उन्होंने अधिकारियों को मेडिसिन किट की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने, कोविड संक्रमितों को हर आवश्यक उपचार उपलब्ध करवाने और कोविड संक्रमितों के बचाव में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने वाले हमारे फ्रंटलाइन योद्धाओं को पूरा लाॅजिस्टिक सपोर्ट देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञ, कोविड की तीसरी लहर की संभावना व्यक्त कर रहे हैं।

हमें वर्तमान में कोविड की स्थिति का भी सामना करना है और कोविड की संभावित तीसरी लहर को लेकर अभी से पुख्ता तैयारियां भी करनी हैं। इसमें बच्चों को लेकर विशेष फोकस करना होगा। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को ओवर चार्जिंग और ब्लैक मार्केटिंग में संलिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने, ऑक्सीजन सिलेंडर की जमाखोरी को रोकने और फ्लाइंग स्क्वाड द्वारा अस्पतालों की नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।

उन्होने कहा कि आशा, आंगनबाडी कार्यकर्ती, ग्राम प्रधान व अन्य जनप्रनिधियों के माध्यम से घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करने की जरूरत है। उन्होने कहा कि हम सभी को मिल कर कार्य करना होगा तभी हम इस महामारी से जीत पायेगें। उन्होने कहा कि आज जिस तरह से इस महामारी में अनेक संस्थाओं व कम्पनियों द्वारा अनेक प्रकार के सहयोग के लिये आगे आ रही है यह एक सराहनीय कदम है।
मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि कोरोना महामारी की रोकथाम के लिये जो भी कार्य किये जाने है उन्हे समय सेे पूर्ण कर सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि धन की कोई कमी नही है जहां पर आक्सीजन प्लांट की जरूरत है वहा आक्सीजन प्लांट शीघ्र बना ले ताकि आगामी मानसून में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। उन्होने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में जो भी डाक्टर आदि स्टाफ की जरूरत है उसे आउट सोर्सिंग के माध्यम से नियुक्त कर लें। उन्होने कहा कि हमें कोविड डेथ को रोकने के लिये अधिक से अधिक ध्यान देना होगा। कोविड संक्रमित मरीज को तत्काल जरूरी दवाईयां उपलब्ध हो इस पर हमें विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के नियंत्रण और रोकथाम के लिए मास्क, सामाजिक दूरी व कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन सख्ती से कराए। उन्होने कहा कि आक्सीजन का किसी भी तरह से दुरूपयोग न हो इस पर कडी निगरानी रखी जाये व भर्ती मरीजों को सभी सुविधाएं मिलनी चाहिए।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोरोना से बचाव के कार्यक्रमों में किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाये। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना से बचाव के लिए स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान दिया जाये। उन्होंने कहा कि जितने भी लोगों की सैम्पलिंग की जा रही हैं उन्हें अनिवार्य रूप से दवाइयों के किट उपलब्ध कराए। उन्होने कहा कि कोविड-19 संक्रमण की जो तीसरी लहर आने की सम्भावना जतायी जा रही उससे निपटने के लिये अभी से तैयारी करने की जरूरत है। उन्होने सभी से अपील करते हुये कहा कि सभी को टीम भावना से कार्य करने की जरूरत है।

समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी श्री विनीत तोमर ने  मुख्यमंत्री को कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु जनपद में किये जा रहे कार्यो के बारे में विस्तार से अवगत कराया।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह, अपरजिलाधिकारी त्रिलोक सिंह मर्तोलिया, मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत, मुख्य चिकित्सा अधिकारी आर0पी0 खण्डूरी, सहायक परियोजना निदेशक विमी जोशी, ए0सी0एम0ओ0 इंद्रजीत पांडे, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मनोज पांडेय जुड़े रहे।

शेयर करे