April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

बनबसा में दो युवकों से 4.35 ग्राम स्मैक पकड़ी

चंपावत

ड्रगफ्री देवभूमि अभियान 2025 के क्रम में थाना बनबसा क्षेत्र सें 04.35 ग्राम स्मैक के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार

थाना बनबसा छेत्र अन्तर्गत थानाध्यक्ष बनबसा लक्ष्मण सिह जगवाण के नेतृत्व में दिनांक 09.03.2024 को आनन्द पुर गाँव के टी बैण्ड से लगभग 30 मीटर हुड्डी नदी की ओर बनबसा से 2अभियुक्तगण शशांक भण्डारी पुत्र चन्द्र शेखर भण्डारी, निवासी चन्दनी, थाना बनबसा, जनपद चम्पावत उम्र 31 वर्ष तथा अनूप सक्सेना उर्फ़ कल्लू पुत्र स्व.अनिल सक्सेना, निवासी वार्ड नम्बर5, मीना बाज़ार, बनबसा, थाना बनबसा जनपद चम्पावत को चैकिग हेतू रोका गया तो शशांक भण्डारी  के क़ब्ज़े 02.25 ग्राम तथा अनूप सक्सेना उर्फ़ कल्लू के क़ब्ज़े से 02.10 ग्राम स्मैक (कुल 04.35 ग्राम स्मैक) बरामद होने पर दोनो अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। दोनों आरपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत पर मसा थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।  पुलिस टीम में जितेंद्र सिंह बिष्ट,जगवीर सिंह,लित कुमार ,जगदीश कन्यालशामिल रहे।

शेयर करे