April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

लोहाघाट मीना बाजार का युवक 25.95 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार गिरता है

लोहाघाट पुलिस और एसओजी ने 25.95 ग्राम स्मैक के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया

चम्पावत।पुलिस अधीक्षक अजय गणपति  चंपावत के निर्देश पर सीओ विपिन चन्द्र पंत पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे ऑपरेशन क्रैकडाउन के क्रम में दिनांक 03/03/2024 को थाना लोहाघाट क्षेत्रान्तर्गत थाना लोहाघाट व एसओजी चंपावत टीम द्वारा जंतोला, बाराकोट के पास से वाहन संख्या *UK 03 C 4987 बुलेट* में *अभियुक्त अभिषेक ओली पुत्र रमेश चन्द्र ओली, उम्र 32 वर्ष, निवासी मीना बाजार, लोहाघाट* के कब्जे से *25.95 ग्राम स्मैक* बरामद कर गिरफ्तार किया गया, थाना लोहाघाट मे मुकदमा एन डी पी। एस एक्ट के तहत मामला पंजीकृत किया है। पुलिस टीम में सुरेन्द्र सिह कोरंगा थानाध्यक्ष लोहाघाट , उप निरीक्षक मनीष खत्री प्रभारी एसओजी चम्पावत,उ.नि.सोनू सिह बोहरा प्रभारी एएनटीएफ प्रभारी, अपर उ.नि.नरेश कुमार चौकी बाराकोट,. हे.का.संजय जोशी,हे.का. सुनील कुमार,अशोक वर्मा शामिल रहे।

 

शेयर करे