April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

लोहाघाट में पट्टे धारकों ने भूमि को फ्री होल्ड कराने को लेकर बनाया संगठन

लोहाघाट। नगर की भूमि को फ्री होल्ड करने की मांग को लेकर पट्टेदारों ने बैठक का आयोजन किया। इस दौरान लोगों ने एकजुट होकर जमीन का मालिकाना हक लेने की लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया। इस दौरान प्रहलाद सिंह मेहता को संघर्ष समिति का अध्यक्ष चुना गया।
रविवार को नगर पालिका सभागार में आयोजित बैठक में लोगों ने नगर में पट्टेदारों की भूमि को मालिकाना हक दिलाने के बारे में अपने विचार रखे। उन्होंने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि जमीन के मामले को कोर्ट में पट्टेदारों के हक में लगाई गई जनहित याचिका को वापस नहीं लिया जाएगा। जबकि कोर्ट में मालिकाना हक के लिए लड़ाई लड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार का नया जीओ पट्टेदारों के हक में नहीं है। उन्होंने निर्णय लिया कि संघर्ष समिति का गठन करके नगर में 127 पट्टेदार मिलकर कोर्ट में लड़ाई लंडेगे। इस दौरान संघर्ष समिति में अध्यक्ष प्रहलाद सिंह मेहता वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रकाश साह, महामंत्री योगेश कन्नौजिया, कोषाध्यक्ष नवीन खर्कवाल, उपाध्यक्ष शैलेन्द्र राय और राजकिशोर साह, संप्रेक्षक भुवन राय, संरक्षक मंडल में खीमानंद राय, किरन पुनेठा,अशोक खर्कवाल, मनीष जुकरिया,गोविंद वर्मा, जीवन पुनेठा,दीपक राय आदि रहे। इस मौके पर नवल राय, चन्द्रलाल साह, भुवन खर्कवाल, अशोक खोलिया, संजय फर्त्याल, महेश जोशी,टीकादेव खर्कवाल, दिवाकर भट्ट आदि मौजूद रहे।

शेयर करे