ऑपरेशन मुक्ति अभियान के तहत बनबसा क्षेत्र अन्तर्गत भिक्षावृत्ति करने वाले 04 बच्चों का चिन्हीकरण किया गया
चम्पावत । अजय गणपति, पुलिस अधीक्षक ने जनपद चंपावत के निर्देशानुसार तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी टनकपुर के पर्यवेक्षण में जनपद चंपावत में चलाए जा रहे ऑपरेशन मुक्ति अभियान को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट तथा सभी थाना प्रभारीयोको निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में आज दिनांक 03.03.2024 को प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, बनबसा सुरेन्द्र सिंह खड़ायत के नेतृत्व पुलिस टीम द्वारा थाना बनबसा छेत्र अंतर्गत मीना बाजार बनबसामें जागरूकता अभियान चलाते हुए *”ऑपरेशन मुक्ति “* अभियान *”भिक्षा नही, शिक्षा दे”* के प्रति जन-जागरूकता अभियान चलाते हुए बनबसा छेत्र अंतर्गत शिक्षा से वंचित 04 बच्चों का चिन्हिकरण कर उनका विवरण एकत्र* किया गया ताकि भविष्य में अभियान के दूसरे चरण में उक्त बच्चों को शिक्षा के मुख्य धारा में जोड़ते हुए उनका *स्कूल में एडमिशन कराया* जायेगा।
More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे