April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

चंपावत एडीओ कोऑपरेटिव निलंबित

चम्पावत। रजिस्ट्रार कॉपरेटिव ने चंपावत के एडीओ राजकिशोर को निलंबित कर दिया है। उप निबंधक अल्मोड़ा हरीश चंद्र खंडूडी को जांच अधिकारी का जिम्मा दिया गया।जिला सहायक निबन्धक चम्पावत कार्यालय में तैनात सहकारी निरीक्षक वर्ग दो राजकिशोर को समय समय पर बिना सूचना लंबे समय तक कार्यालय से अनुपस्थित रहने पर निलंबित किया गया। उन पर अधिकारियों के आदेशों की लगातार अवहेलना करने का भी आरोप है। इन आदेशों पर निलंबन के ऑफिस से गायब रहने व अधिकारियों के निर्देश न मानने पर हुई कार्रवाई उप निबंधक अल्मोड़ा को बनाया गया मामले में जांच अधिकारी आदेश किए गए। अपर निबंधक सहकारी समितियां उत्तराखंड आनंद एडी शुक्ल ने उप निबंधक अल्मोड़ा हरीश चन्द्र खंडूड़ी को जांच अधिकारी नियुक्त किया। 15 दिनों के भीतर आरोप पत्र तैयार कर देने होंगे।

शेयर करे