देहरादून के लिए रेल सेवा शुरू होना एक बड़ी उपलब्धि: मोहित
लोहाघाट। भाजपा जिला उपाध्यक्ष मोहित पाठक ने टनकपुर से देहरादून के मध्य रेल सेवा शुरू होने पर सीएम पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया।
शुक्रवार को भाजपा जिला उपाध्यक्ष मोहित पाठक ने बताया कि लंबे समय से सीएम पुष्कर सिंह धामी प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी और रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से टनकपुर से देहरादून के लिए रेल सेवा संचालन के लिए अनुरोध कर रहे थे। जिस पर शुक्रवार को रेल मंत्रालय ने टनकपुर- देहरादून के मध्य नई रेल सेवा के संचालन की स्वीकृति दे दी है। जिला उपाध्यक्ष मोहित पाठक ने कहा कि रेल सेवा शुरू होने से चम्पावत के साथ पिथौरागढ जनपद को सीधा लाभ मिलेगा। पाठक ने कहा कि सीएम धामी की चम्पावत जिले को आदर्श जिला बनाने की अवधारणा पर एक और नई उपलब्धि हासिल हो गई है। जिससे सभी यात्रियों को सुविधा मिल सकेगी। पाठक ने बताया कि सीएम धामी के प्रयासों से कुछ ही दिनों पूर्व जिले को हवाई सेवा की सौगात मिली है। हवाई सेवा के साथ रेल सेवा मिलना सरकार के लिए एक उपलब्धि है। इसके लिए पाठक ने सीएम धामी के साथ सांसद अजय टम्टा का आभार जताया।
भाजपा जिला उपाध्यक्ष मोहित पाठक ने टनकपुर से देहरादून के मध्य रेल सेवा शुरू होने पर सीएम धामी का आभार जताया

More Stories
लोहाघाट डिपो की बस475 किमी का सफर लेकिन 2 किमी में दे गई दगा, 20 पुरानी बसों का हो रहा संचालन
पूर्णागिरि मार्ग पर हाथी का हमला तहसनहस की रसोई
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई