अराजकतत्चों ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय चौड़ी राय में मचाया तांडव
कापी किताबें आग के हवाले करने के साथ तोड़े दरवाजे व अलमारी के ताले
सूचना पर पहुंची पुलिस व दमकल टीम ने आग पर किया काबू
लोहाघाट (चंपावत)। नगर और आसपास क्षेत्रों में अराजकतत्वों का आतंक बढ़ता जा रहा है। अराजकतत्वों ने शहर से लगे रायनगर चौड़ी के प्राथमिक विद्यालय के ताले व दरवाजे तोड़कर कापी किताबों को आग के हवाले कर दिया। १२ दिन पूर्व ही अराजकतत्वों ने राजकीय पॉलीटेक्रिक के दो आवासीय भवनों के ताले तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल टीम ने मौके में पहुंचकर आग पर काबू पाया। थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह कोरंगा ने बताया कि किसी व्यक्ति ने ११२ आपात सेवा को फोन कर रायनगर चौड़ी के प्राथमिक विद्यालय में आग लगने की सूचना दी थी। सूचना के बाद पुलिस और दमकल टीम मौके में पहुंची। थाना प्रभारी ने बताया कि अराजकतत्वों ने विद्यालय के दरवाजे व कमरे के भीतर बक्से में लगे ताले को तोड़ा था। बक्से व अलमारी में रखी कापी किताबों में आग लगा दी थी। सूचना मिलते ही प्रभारी प्रधानाध्यापक महेश चंद्र उपे्रती मौके में पहुंच गए। प्रधानाध्यापक ने बताया कि करीब एक वर्ष पूर्व छात्र संख्या न होने के कारण विद्यालय बंद हो गया था। जिसमें कापी किताब व अन्य सामग्री रखकर ताला लगा दिया था। अग्निशमन अधिकारी चंदन राम ने बताया कि दमकल कर्मियों ने फायर एस्टिंग्यूसर और पानी से आग पर काबू पाया। ग्राम प्रधान जितेंद्र राय ने बताया कि विद्यालय में अराजकतत्वों ने अपना अड्डा बनाया हुआ है। जो आए दिन राह चलते लोगों के साथ थी अभद्रता करते हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि अभीतक कोई तहरीर नहीं मिली है, अलबत्ता इस क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाने के साथ अराजकतत्वों की तलाश की जा रही है। इस मौके पर एलएफएम कुंदन सिंह, भैरव सिंह, भरत बोहरा, पारस वर्मा, हिमांशु, भरत सिंह, प्रमोद कुमार सहित चीता व पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
—
More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे