सड़क पर डामर नहीं किया तो होगा चुनाव बहिष्कार
–डीएम से लेकर सीएम तक सड़क की बदहाली का उठा चुके मामला
–बदहाल सड़क ठीक न होने पर ग्रामीणों ने लोनिवि के खिलाफ की नारेबाजी
लोहाघाट। बाराकोट के बर्दाखान-बिसराड़ी सड़क मार्ग की बदहाली पर ग्रामीणों में ने लोनिवि के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़क में डामरीकरण की मांग उठाई है। उन्होंने सड़क पर डामरीकरण न होने पर लोकसभा चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी दी।
शुक्रवार को ज्येष्ठ उप प्रमुख नंदाबल्लभ बगौली और ग्राम प्रधान निर्मल नाथ आदि के नेतृत्व पर लोगों ने बताया कि वर्ष 2005 में लोनिवि ने बदार्खान से बिसराड़ी आली तक साढे पांच किलोमीटर सड़क का निर्माण किया था। 19 साल बीतने के बाद भी सड़क बदहाल पड़ी है। उन्होंने बताया कि पहले तीन किलोमीटर में डामरीकरण किया था, जबकि अंतिम ढाई किमी. सड़क में वैसे ही छोड़ दी। बदहाल सड़क पर ग्रामीण जान जोखिम में डालकर आवाजाही करने को मजबूर हैं। उन्होंने बताया कि पूर्व में डाला डामर भी उखड़ चुका है। जेष्ठ उप प्रमुख बगौली ने कहा कि सड़क की हालत ठीक करने की मांग डीएम से सीएम तक उठाई जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई है। ग्रामीणों ने कहा कि अगर जल्द पूरी सड़क पर डामरीकरण नहीं किया जाता है तो वह चुनाव बहिष्कार करने के लिए बाध्य हो जाएंगे। लोनिवि के एई राजेंद्र गिरी ने बताया कि सड़क पर डामरीकरण का प्रस्ताव शासन में भेजा गया है। स्वीकृति मिलने के बाद कार्य शुरू किया जा सकेगा। प्रदर्शन करने वालों में कैलाश सिंह, रंजीत सिंह, पवन कुमार, रोहित सिंह आदि शामिल रहे।
ग्रामीणों ने बर्दाखान-बिसराड़ी सड़क में पर डामरीकरण न करने पर चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया

More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे