April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

एसपी अजय गणपति ने भारत – नेपाल अन्तराष्ट्रीय सीमा पर स्थित चौकियों व इमिग्रेशन चैक पोस्ट का निरीक्षण किया

चम्पावत। एसपी अजय गणपति ने भारत – नेपाल अन्तराष्ट्रीय सीमा पर स्थित चौकियों व इमिग्रेशन चैक पोस्ट का निरीक्षण किया। आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 तथा मां पूर्णागिरि मेले के मद्देनजर जनपद चंपावत के थाना टनकपुर व बनबसा क्षेत्र के अंतर्गत लगने वाली भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित चौकी मनिहारगोठ टनकपुर, शारदा बैराज पुलिस चौकी, इमीग्रेशन चैक पोस्ट, बनबसा का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा सीमांत के मुद्दों तथा बॉर्डर क्षेत्र के अंतर्गत होने वाली गतिविधियों के बारे में जानकारी ली । चौकियो में नियुक्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारियो से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा गया। इस अवसर पर  नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर आवागमन करने वाले व्यक्तियों की सघन चैकिंग करने, मादक पदार्थों, मानव तस्करी  करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करने, विदेशी नागरिको के पासपोर्ट, बीजा की गहनता से जॉच करने, सीमा पर स्थित अन्य सुरक्षा एजेन्सियों से समन्वय स्थापित कर सतर्क दृष्टि रखते हुए सुरक्षा-व्यवस्था बनाये रखने हेतु निर्दशित किया गया। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक शिवराज सिंह राणा, चन्द्र मोहन सिंह प्रभारी निरीक्षक टनकपुर, लक्ष्मण सिंह थानाध्यक्ष बनबसा, सुरेन्द्र सिंह खड़ायत सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

 

शेयर करे