चंपावत। रीठा साहिब क्षेत्र के चौड़ापिता निवासी युवक की चट्टान से गिरने से मौत हो गई। आनन फानन में घायल को लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय लाया गया जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक 38 वर्षीय चतुर सिंह पुत्र पान सिंह की रीठा साहिब से घर जाने के दौरान चट्टान से गिरने से दर्दनाक मौत हो गई घटना की जानकारी बुधवार सुबह ग्रामीणों को लगी मृतक के चचेरे भाई त्रिलोक सिंह ने बताया चतुर सिंह मंगलवार देर शाम रीठा साहिब बाजार से अपने गांव चोड़ापिता की ओर पैदल मार्ग से आ रहा था संभवतह चट्टान में पैर फिसलने से से वह लगभग 80 मीटर नीचे जा गिरे। बुधवार की सुबह कुछ मजदूर काम के लिए जा रहे थे तो उन्होंने चतुर सिंह को गूल में पड़ा हुआ देखा जिसकी सूचना उन्होंने ग्रामीणों को दी। जिसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और रीठा साहिब पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय भेजा। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । चतुर सिंह का एक 4वर्षीय बेटा बताया जा रहा। रीठा थाना प्रभारी पीएस नेगी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
रीठा साहिब चौड़ापिता निवासी युवक की चट्टान से गिरकर हुई मौत

More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे