लोहाघाट में सीएम की ओर से की घोषणाओं के जारी हुए शासनादेश
भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल माहरा ने दी जानकारी
लोहाघाट (चंपावत)। मुख्मंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोहाघाट दौरे के दौरान चंपावत जिले के लिए की गई घोषणाओं के शासनादेश हो गए हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल माहरा ने जानकारी देते हुए बताया कि सीएम की घोषणाओं के शासनादेश जारी हो चुके हैं। जल्द ही सभी कार्य धरातल पर दिखाई देंगे। जिलाध्यक्ष निर्मल ने बताया कि विगत ११ फरवरी को लोहाघाट में जनसभा के दौरान सीएम पुष्कर धामी ने लोहाघाट और चंपावत विधानसभा के विकास के लिए की गई घोषणाओं शासनादेश जारी हो चुके हैं। जिलाध्यक्ष ने बताया कि घोषणा के अनुसार किमतोली मोटर मार्ग से माँ अखिलतारिणी दरवार तक लिंक मोटर मार्ग का डामरीकरण, उप जिला अस्पताल लोहाघाट में विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती, लोहाघाट के गोरखानगर में अंबेडकर भवन का निर्माण, मटियानी के रौंसाल, किमतोली मार्ग में हॉट मिक्स, गुमदेश के कायल से तल्लादेश रमोला तक मोटर मार्ग से जोडऩे, धौनीशिलिंग में मिनी स्टेडियम बनाने, वालिक रोड के जोशीखोला से श्मशान घाट तक तीन किमी. सड़क निर्माण, पाटी के सांगो घिंघारूकोट से बांस बस्वाड़ी तक चार किमी. सड़क का डामरीकरण व विस्तारीकरण, चंपावत से गौडी किमतोली रोड का चौड़ीकरण व सुधारीकरण, बाराकोट के अनुसूचित बस्ती खलकीना, बंज्वाड तक सड़क निर्माण, कामाज्यूला, रैघाड़ी भनार, मोटर मार्ग का सुधारीकरण एवं पनार पुल तक मिलान, लोहाघाट नगर पालिका का मास्टर प्लान के तहत सुनियोजित विकास, सेलपेडू, मडलक, गुरेली एवं मजपीपल में चमोलेश्वर गधेरे से लिफ्ट पेयजल योजना निर्माण, चंपावत के टनकपुर स्टेडियम का उच्चीकरण, ४००मीटर सिंथेटिक ट्रेक, इंडोर स्वीमिंग पुल तथा बहुदेश्यीय हॉल का निर्माण, चंपावत के फागपुर के आंतरिक मार्गों का निर्माण एवं सुधारीकरण, राजकीय प्राइमरी पाठशाला फागपुर जूहा फागपुर का रूपांतरण, स्मार्ट कक्ष का निर्माण, राजकीय जूनियर हाईस्कूल फागपुर का नाम डॉ.भीमराव अंबेडकर के नाम पर रखने का शासनादेश जारी हो गया है। जिलाध्यक्ष माहरा और लोहाघाट नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा ने मुख्यमंत्री का आभार जताया।
—
सीएम धामी की लोहाघाट विधानसभा के लिए की गई घोषणाओं के जारी हुए शासनादेश

More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे