चम्पावत
बनबसा क्षेत्र अंतर्गत भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दोनों देशों की सुरक्षा एजेंसियों के बीच आपसी रिश्तो को मजबूत बनाए जाने हेतु की गई गोष्टी ।
अजय गणपति, पुलिस अधीक्षक महोदय चम्पावत* के निर्देशानुसार तथा *पुलिस उपाधीक्षक महोदय चम्पावत/टनकपुर* के पर्यवेक्षण में जनपद चम्पावत छेत्र अंतर्गत के लगने वाली *भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा* पर दोनों देशों के बीच *आपसी समन्वय बनाए* जाने हेतु गोष्टी कर विचार विमर्श किए जाने हेतुसंबंधित थाना प्रभारीयो को निर्देशित किया गया है।उक्त के क्रम में दिनांक 23.02.2024 को जनपद चंपावत के थाना बनबसा क्षेत्र अंतर्गत एसआई शिवराज सिंह राणा, पुलिस उपाधीक्षक महोदय टनकपुर की अध्यक्षता में भारत नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर बॉर्डर पर नियुक्त समस्त सुरक्षा एजेंसियों तथा नेपाल पुलिस, ग्राम प्रहरी पुलिस व नेपाल राष्ट्र के व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों* के साथ एक दूसरे के साथ बेहतर तालमेल से कार्य करने, अंतरराष्ट्रीय सीमा पर होने वाली *मानव व अन्य प्रकार की तस्करी की रोकथाम* व अन्य प्रकार की *अवैध गतिविधियों/ आवागमन* तथा *दोनों राष्ट्रों के बीच आपसी समन्वय बढ़ाए जाने* हेतु संयुक्त गोष्ठी की गई।
उक्त गोष्टी के माध्यम से *भारत नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर दोनों देशों के बीच आपसी संबंधों को मजबूत बनाए जाने*, दोनों देशों के लोगों के *आवागमन को सुगम* बनाए जाने, बॉर्डर क्षेत्र में होने वाली *तस्करी व अनैतिक गतिविधियों की सूचना आपस में साझा करने* आदि संबंधो में सहमति बनी।
More Stories
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे
दूबड़ सहकारी समिति में गबन, वित्तीय अनियमितता एवं अभिलेखों में कूटरचना की पुष्टि हुई
अनुप्रिया राय की एक और बड़ी सफलता यूपीएससी सिविल सर्विस में 189वीं हासिल की