April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

विजिलेंस की टीम ने कार्रवाई करते हुवे पटवारी को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया

काशीपुर में विजिलेंस ने कार्रवाई करते हुए पटवारी को सात हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।
काशीपुर में विजिलेंस की टीम ने कार्रवाई करते हुए राजस्व उप निरीक्षक को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। काशीपुर में नियुक्त राजस्व उप निरीक्षक और उसके सहयोगी के सात हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

शिकायतकर्ता ने सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री नंबर-1064 पर शिकायत की। उन्होंने कहा कि काशीपुर में नियुक्त राजस्व उप निरीक्षक (पटवारी) धर्मेन्द्र कुमार द्वारा आय प्रमाण पत्र बनाने की एवज में सात हजार रुपये की मांग की जा रही है। शिकायतकर्ता भ्रष्ट कर्मचारी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई चाहता है। उक्त शिकायत पर सतर्कता अधिष्ठान सैक्टर नैनीताल, हल्द्वानी द्वारा जांच से प्रथम दृष्टया सही पाये जाने पर तत्काल ट्रैप टीम का गठन किया गया, टीम द्वारा नियमानुसार कार्रवाई करते हुए धर्मेन्द्र कुमार (पटवारी) एवं उनके साथ भ्रष्टाचार में लिप्त अन्य व्यक्ति अलाउद्दीन को शिकायतकर्ता से सात हजार की रिश्वत लेते हुए तहसील काशीपुर कार्यालय से रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

शेयर करे