पेंशनर्स की समस्या समाधान के लिए समिति का गठन हो : रावत
लोहाघाट। गवर्नमेंट पेंशनर्स वैलफेयर आर्गेनाइजेशन के प्रदेश अध्यक्ष बची सिंह रावत ने पेंशनर्स की सुविधा के लिए जिला स्तर पर समिति बनाने की मांग की।
सोमवार को लोहाघाट में आर्गेनाइजेशन के प्रदेश अध्यक्ष बची सिंह रावत ने कहा कि पेंशनर्स की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रदेश स्तर और जिला स्तर पर समितियों के गठन न होने पर पेंशनर्स की समस्याओं का निदान नहीं हो पा रहा है। जिससे पेंशनर्स को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रदेश अध्यक्ष रावत ने कहा कि प्रदेश स्तर पर पर प्रमुख सचिव वित्त की अध्यक्षता में और उत्तराखंड के 13 जिलों पर जिला स्तर पर डीएम की अध्यक्षता पर समितियों का गठन होना चाहिए। उन्होंने 17 दिसंबर को पेंशनर्स दिवस भी मनाने की मांग की। प्रदेश अध्यक्ष रावत ने बताया कि उत्तर प्रदेश में पेंशनर्स की समस्याओं के निदान के लिए जिला स्तर और प्रदेश स्तर समितियां बनाई गई हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश की तर्ज पर उत्तरांखड में भी समिति व्यवस्था लागू करने की मांग उठाई।
पेंशनर्स की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रदेश,जिला स्तर पर समितियों का गठन हो

More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे