April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

लोहाघाट स्टेशन में ग्राहकों के वाहनों के चालान पर व्यापारियों में आक्रोश

स्टेशन बाजार में खड़े होने दें ग्राहकों के वाहन:व्यापारी
:: स्टेशन बाजार में ग्राहकों के वाहन खड़े होने पर चालानी कार्रवाई पर व्यापारी नाराज
::पुलिस से व्यवस्था ठीक करने की मांग उठाई
लोहाघाट। स्टेशन बाजार के व्यापारियों ने पुलिस की ओर से बाजार में ग्राहकों के वाहन खड़े न होने देने पर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने पुलिस से व्यवस्था को ठीक करने की मांग उठाई।
मंगलवार को व्यापारियों ने पुलिस थाने में एसओ सुरेन्द्र सिंह कोरंगा को बताया कि स्टेशन बाजार में ग्राहकों के वाहनों को भी पुलिस कर्मी रुकने नहीं दे रहे हैं। ग्राहकों के वाहनों के रुकने पर पुलिस कर्मी तुरंत चालान कर रहे हैं। जिससे ग्राहक अब स्टेशन बाजार आने से ही कतरा रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्टेशन बाजार का व्यापार पूरी तरह से चौपट होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि होली का त्योहार आने वाला है। उन्होंने कहा कि वह अपने वाहनों को स्टेशन में नहीं खड़ा करते हैं, लेकिन पुलिस कर्मी ग्राहकों को सामान खरीदने तक तो वाहन खड़े करने दे। जिससे कि वह सामान खरीद सकें। एसओ कोरंगा ने कहा कि व्यापारियों की मांग के अनुरुप ही स्टेशन बाजार में नियमों को बनाया जाएगा, जिससे कि यातायात भी अवरुद्ध न हो। इस दौरान पुलिस और व्यापारियों ने निर्णय लिया कि एसडीएम के साथ बैठक कर एकमत होकर निर्णय लिया जाएगा, जिसका सभी व्यापारी पालन करेंगे। इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष भैरव राय, कोषाध्यक्ष सतीश मुरारी, दानू सुतेड़ी, संजय राय, कैलाश ढेक, हेंमत राय, धनश्याम जोशी, पंकज ढेक, योगेश मुरारी, दीपक जोशी, नरेश ढेक आदि व्यापारी मौजूद रहे।

शेयर करे