April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और सीएम धामी कल टनकपुर में, पांच जिलों के एनएच का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास

चंपावत।

माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 13 फरवरी मंगलवार को चंपावत के टनकपुर में अपने एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम पर हैं। अपने कार्यक्रम अनुसार माननीय मुख्यमंत्री माननीय केंद्रीय मंत्री  नितिन गडकरी जी के साथ हेलीकॉप्टर द्वारा पूर्वाह्न 11:15 बजे पंतनगर एयरपोर्ट (उधम सिंह नगर) से प्रस्थान कर 11:45 स्टेडियम हेलीपैड टनकपुर (चम्पावत) पहुंचेंगे। उसके पश्चात केंद्रीय मंत्री जी के कार्यक्रम अनुसार विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्गों का शिलान्यास एवं लोकार्पण में प्रतिभाग करेंगे। इसके पश्चात  मुख्यमंत्री अपराह्न 1:10 बजे स्टेडियम हेलीपैड टनकपुर (चंपावत) से माननीय केंद्रीय मंत्री जी के साथ देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।

चंपावत/टनकपुर। केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी मंगलवार दोपहर 12 बजे टनकपुर के गांधी ग्राउंड से कुमाऊं मंडल की सात सड़कों के कामों का भूमि पूजन करेंगे। इन सड़कों में चंपावत जिले की कोई सड़क नहीं है। 2217 करोड़ रुपये लागत की ये सड़कें नैनीताल, यूएस नगर, अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में निर्मित होंगी।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में होने वाले कार्यक्रम में सांसद अजय टम्टा भी मौजूद रहेंगे। सोमवार को डीएम नवनीत पांडे ने तैयारियों का जायजा ले अधिकारियों को निर्देश दिए। इस मौके पर मोर्थ (सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय) के मुख्य अभियंता डीएके शर्मा और अभियंता पूरन सिंह ने भी व्यवस्थाओं की समीक्षा की। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल माहरा, महामंत्री मुकेश कलखुडिय़ा, विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार, भाजपा की प्रदेश मंत्री हेमा जोशी आदि भी मौजूद थे। इन सात सड़कों का होगा भूमि पूजनः

1 . 33 किलोमीटर लंबे काठगोदाम से नैनीताल मार्ग का टू लेन पेय्ड शोल्डर सहित चौड़ीकरण: 710 करोड़ रुपये।
राज्य आन्दोलनकारी

ब्लॉक प्रमुख, बाराकोट प्रदेश उपाध्यक्ष ब्लॉक प्रमुख संगठन

2. 35 किलोमीटर लंबे कंगारछीना-अल्मोड़ा मार्ग का टू लेन चौड़ीकरण: 451 करोड़ रुपये।

3. 20 किलोमीटर लंबे कांडा से बागेश्वर मार्ग का टू लेन चौड़ीकरण: 203 करोड़ रुपये।

4. 18 किलोमीटर लंबे काशीपुर से रामनगर मार्ग का फोर लेन चौड़ीकरण: 495 करोड़ रुपये।

5. 30 किलोमीटर लंबे उडियारी बैंड से कांडा मार्ग का टू लेन चौड़ीकरण: 349 करोड़ रुपये।

6. बागेश्वर में सरयू नदी एवं गोमती नदी पर दो पुलों का सुदृढीकरण कार्य: 5 करोड़ रुपये।

7. राष्ट्रीय राजमार्ग 109 पर क्षतिग्रस्त दीवारों का निर्माण: 4 करोड़ रुपये।

शेयर करे