चम्पावत पुलिस की नशा तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही
*नशा तस्करों की चालाकी नाकाम 50 लाख की चरस बरामद*
अंतरराज्यीय गैंग के 02 शातिर नशा तस्कर गिरफ्तार तस्करी में प्रयुक्त कार Honda City रजि0 नं0 UK07 AY 1771 सहित 25 किलो 687.5 ग्राम चरस बरामद।
चम्पावत । पुलिस अधीक्षक अजय गणपति के निर्देश पर मादक पदार्थों की तस्करी* की रोकथाम किये जाने हेतु अभियान चलाकर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।थाना बनवसा पुलिस व एस.ओ.जी , ANTF टीम नें संयुक्त चैकिंग के दौरान कमलपथ टनकपुर- चम्पावत राष्ट्रीय राज मार्ग पर *कार होंडा सिटी कार- S रजि0 नं0 UK 07 AY 1771* को चैकिंग हेतू रोका गया तो कार के अन्दर सें मादक पदार्थ की गंध महसूस हुई । संदिग्ध प्रतित होने पर कार ड्राइवर व कार में बैठे व्यक्ति को कार सहित पकड़ लिया ।नाम व पता पुछने पर ड्राइवर ने अपना नाम विशाल गुप्ता उर्फ रानू पुत्र नरेश गुप्ता निवासी नियर बिजली घर ग्राम बिनावर थाना बिनावर जिला बदायू उत्तर प्रदेश उम्र 30 बताया। पीछे सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम विरेश कुमार गुप्ता पुत्र श्याम चन्द्र गुप्ता निवासी ग्राम पापड़ हमजा पुर थाना दातागंज जिला बदायू उत्तर प्रदेश उम्र 48 वर्ष बताया ।
सख्ती से पूछताछ करने पर दोनो ने अपने पास चरस होना बताया जिस पर तत्काल दोनो की तलाशी ली तो विशाल गुप्ता उर्फ रानू नें कार के चैचिस के नीचे बने तस्करी के लिए इस्तेमाल करनें वाले अतिरिक्त मोडिफाईड कैविन सें 16 पारदर्शी पन्नियो के बन्डल सें 15 किलो 747.50 ग्राम चरस को स्वयं निकाला कर बरामद किया । पीछे सीट पर बैठे अभियुक्त विरेश कुमार गुप्ता के बैंग सें 10 पारदर्शी पन्नियो के बन्डल सें 09 किलो 940 ग्राम चरस बरामद हुई । । सख्ती से पूछताछ करने पर अभियुक्त गणों द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा तस्करी हेतु तथा पुलिस से बचने के लिए कार के चेचिस के नीचे यह मोडिफाइड केबिन बरेली में बनवाया था । अभियुक्तगणों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए थाना बनवसा में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20/60 में मुकदमा पंजीकृत किया गया है ।
पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वह नेपाली तस्कर साथियों से चरस ले जाकर बदायूँ ,बरेली में उचें दामो पर बेचकर पैसा कमाते है यह चरस नेपाली तस्कर देकर गयें थे ।यह बरामदगी विगत 10 वर्षों में जनपद की सबसे बड़ी रिकवरी है तथा उत्तराखंड राज्य में वर्ष 2024 की अब तक की सबसे बड़ी चरस रिकवरी है बरामदा चरस की अन्तरराष्ट्रीय कीमत करीब 50 लाख रू है ।
चरस पकड़ने वाली टीम में एस.ओ.जी/ए.एन.टी.एफ के मनीष खत्री प्रभारी IC SOG,SI सोनू सिंह IC ANTF ,मतलूब खान,गणेश बिष्ट,महेन्द्र डगवाल, नवल किशोर,सूरज कुमार,विनोद जोशी, अशोक वर्मा,बनवसा पुलिस टीम में थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिह जगवाण,एसआई ललित पाण्डेय, सुरेंद्र सिंह खड़ाय्यत,जगवीर सिंह,जगदीश कन्याल,अनिल कुमार,विनोद यादव शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक ने टीम को इनाम देने की भी घोषणा की है।
More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे