April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

सीएम धामी बने किसान ओखली में कूटा धान

चम्पावत। सीएम पुष्कर सिंह धामी चंपावत जिले के दो दिवसीय दौरे पर हैं यहां उन्होंने ठाटा गांव में रात्रि विश्राम किया। और लोगों की समस्याएं सुनी।  सुबह होते ही सीएम धामी गांव में घूमने निकले इस दौरान उन्होंने यहां पारंपरिक ओखली में धान कुटे।इस दौरान दुग्ध उत्पादन में लगे से लोगों वार्ता की।इसदौरान गांव में बने पंचायत भवन का भी निरीक्षण किया तथा यहां हुए विकास कार्यों की प्रशंसा की।आज दोपहर में सीएम धामी लोहाघाट में रोड शो में शामिल होंगे । और रामलीला मैदान में संगज्यू कार्यक्रममें  प्रतिभाग करेंगे।

                   

 

 

शेयर करे