चम्पावत। सीएम पुष्कर सिंह धामी चंपावत जिले के दो दिवसीय दौरे पर हैं यहां उन्होंने ठाटा गांव में रात्रि विश्राम किया। और लोगों की समस्याएं सुनी। सुबह होते ही सीएम धामी गांव में घूमने निकले इस दौरान उन्होंने यहां पारंपरिक ओखली में धान कुटे।इस दौरान दुग्ध उत्पादन में लगे से लोगों वार्ता की।इसदौरान गांव में बने पंचायत भवन का भी निरीक्षण किया तथा यहां हुए विकास कार्यों की प्रशंसा की।आज दोपहर में सीएम धामी लोहाघाट में रोड शो में शामिल होंगे । और रामलीला मैदान में संगज्यू कार्यक्रममें प्रतिभाग करेंगे।
More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे