लोहाघाट बाजार में झूलते तारों से लोगों में गुस्सा
लोहाघाट, संवाददाता। नगर लोहाघाट के चौक बाजार में सड़क पर झूलते तारों के खिलाफ व्यापारियों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने जल्द तारों की समस्या का निदान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
शुक्रवार को चौक बाजार में कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता शैलेन्द्र राय के नेतृत्व में व्यापारियों और लोगों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि सड़क के बीचों-बीच दूरसंचार विभाग के तारों का जाल लटक रहा है। जिससे आने जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि तारों के जाल के कारण कई बार सामान लाने और ले जाने वालों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने कहा कि किसी भी दुर्घटना से पहले दूर संचार विभाग को झूलते तारों से निजात दिलानी चाहिए। लोगों ने कहा कि अगर जल्स समस्या का समाधान न हुआ तो वह आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएगा। दूर संचार विभाग के अभियंता संजय कनौजिया ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है, जल्द इसका निदान कर दिया जाएगा। इस मौके पर प्रकाश साह, अनिल राय,हेमंत पुनेठा, बबलू वर्मा, शंकर नाथ, नकुल साह, महेश जोशी, ललित साह,संजय राय, महेश बोहरा,अमित शर्मा,राकेश मेहता, नरेश, जोगेंद्र सिंह आदि कई लोग मौजूद रहे।
:::फोटो। 10एलजीटी 4पी
परिचय। लोहाघाट के एकता चौक में शुक्रवार को लोगों ने सड़क पर झूलते तारों को ठीक करने की मांग पर प्रदर्शन किया।
More Stories
लोहाघाट डिपो की बस475 किमी का सफर लेकिन 2 किमी में दे गई दगा, 20 पुरानी बसों का हो रहा संचालन
पूर्णागिरि मार्ग पर हाथी का हमला तहसनहस की रसोई
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई