April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

लडीधूरा के जंगलों में लगी भीषण आग

लडीधूरा के जंगलों में लगी आग
लोहाघाट। बाराकोट के लड़ीधूरा जंगल में अराजक तत्वों ने आग लगा दी। आग लगने से वन संपदा के साथ वन्य जीवों को भी नुकसान पहुंचा है। लोगों ने वन विभाग से वन संपदा को नुकसान पहुंचाने वाले अराजक तत्वों पर कार्रवाई करने की मांग उठाई।
लड़ीधुरा शैक्षिक एवं सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष नगेंद्र कुमार जोशी ने बताया कि शुक्रवार शाम को लड़ीधूरा के जंगलों में अचानक आग लग गई। जिससे जिसमें छोटे पौधों के साथ जंगली जानवरों के आशियाने जल गए‌ है। जंगल में आग लगने से जंगली जानवर रिहायशी इलाके की ओर रुख करने लगे हैं। लोगों ने वन विभाग से अराजक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग उठाई है। काली कुमाऊं के रेंजर राजेश जोशी ने बताया कि लडीधुरा के जंगल में आग लगने की सूचना मिली वन कर्मियों को मौके में भेजकर आग पर पर काबू पा लिया गया है। रेंजर ने कहा कि वनों में आग लगाना अपराध है। पकड़े जाने पर संबंधित व्यक्तियों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने वनों में आग लगाने वालों की सूचना वन विभाग या पुलिस को देने की अपील की है।

शेयर करे