April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

बिना लिखित आश्वासन के धरने से नही उठेंगे गुरिल्ला

 

लोहाघाट। एसएसबी प्रशिक्षित गुरिल्ले नौकरी, पेंशन और आश्रित हित लाभ की मांग पर नवें दिन भी धरने पर ठटे रहे। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार उनको लिखित आश्वासन नहीं देती है, वह धरने से नहीं उठेंगे।
मंगलवार को गांधी चौक में क्रमिक अनशन पर बैठे धीरज पुनेठा के साथ गुरिल्लों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार उनको लिखित रुप उनकी मांगों को पूरा करने के लिए नहीं कहती है, वह धरने पर बैठे रहेंगे। गुरिल्ला संगठन के जिलाध्यक्ष ललित बगौली ने कहा कि 17 साल से वह नौकरी, पेंशन और आश्रित हित लाभ की मांग कर रहे हैं। जबकि कोर्ट ने भी उनके हक में फैसला दिया है, लेकिन सरकार उनके हक को नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो लोकसभा चुनाव में इसका बदला लिया जाएगा। इस मौके पर भगवत पांडेय, अमर राम, रेवती देवी, विमला पाटनी, पदमा देवी, लक्ष्मी देवी, शांति देवी, चंचला देवी, कलावती देवी, गंगा राम, ललित गहतोड़ी, भुवन सिंह फत्र्याल आदि मौजूद रहे।

शेयर करे