April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

छत्रिद्यार के लोग पाटी नगर पंचायत में नहीं होना चाहते शामिल

—पाटी नगर पंचायत बनने और वर्षो पुरानी मांग पूरी होने के बाद नपं में शामिल होने में असमंजस
–अब  छत्रिद्यार लोगों ने पाटी नगर पंचायत में शामिल नहीं करने की मांग की है
पाटी। सोमवार को छत्रिद्यार के ग्रामीणों ने पाटी नगर पंचायत में शामिल न होने को लेकर बैठक का आयोजन किया। ग्राम प्रधान हेम शर्मा ने बताया कि लोगों का कहना हैं कि वे ग्राम पंचायत गूम के मूल निवासी हैं। उनके पूर्वजों के द्वारा तोक छत्रिदयार की भूमि राजस्व ग्राम पाटी के भूमिधरों से ली है जिसमें उनका मालिकाना हक है। तथा यह तोक गूम ग्राम पंचायत की सरहद से मिलता है। लोगों का कहना है कि अक्टूबर 2023 में मुख्यमंत्री को भी नगर पंचायत में शामिल न होने को ज्ञापन दिया जा चुका है। उन्होंने मांग है कि निजी और राजकीय कार्यों के संपादन करने में दिक्कतों का सामना न हो। इसलिए लिये पाटी नगर पंचायत में शामिल नहीं होना चाहते। बैठक में खीमानंद सोराड़ी,उर्वादत्त सोराड़ी, टीकाराम सोराड़ी, प्रेम बल्लभ सोराड़ी, बसंत कुमार, सुभाष चन्द्र,सेतराम सोराड़ी आदि मौजूद रहे।

शेयर करे