April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

पूर्णागिरी मेले के मद्देनजर एसपी अजय गणपति ने मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया

पूर्णागिरी मेले के मद्देनजर एसपी अजय गणपति मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया ।

अजय गणपति पुलिस अधीक्षक ने जनपद  चंपावत के थाना टनकपुर उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध मां पूर्णागिरि मेले में कानून एवं शांति व्यवस्था तथा यातायात व्यवस्था, पार्किग आदि* के मद्देनजर *मन्दिर कमेटी व अधिनस्त पुलिस बल* के साथ मेला क्षेत्र *मुख्य मंदिर, काली मंदिर, भैरव मंदिर, ठूलीगाड़, चौकी बूम, शारदा स्नान घाट टनकपुर,* व टनकपुर क्षेत्रान्तर्गत लगने वाली *भारत नेपाल अन्तराष्ट्रीय सीमा शारदा बैराज* में मेले की तैयारियों व *सुरक्षा व्यवस्था* का जायजा लिया गया ।इस अवसर पर *पुलिस अधीक्षक ने समिति के पदाधिकारियों व पुलिस अधिकारियों* के साथ मिलकर *मेले को सकुशल सम्पन्न* कराये जाने के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक *चर्चा* की गयी। साथ ही मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा, कानून एवं शांति व्यवस्था, यातायात, संचार, अस्थाई/ मेला कालीन थाना/ चौकियों की व्यवस्था, सेक्टर्स, बैरियर पॉइंट्स, अनाउंसमेंट सिस्टम, डायवर्जन पॉइंट, खोया पाया केंद्र, स्नान घाटों में जल पुलिस की तैनाती, बाहरी जिलों से प्राप्त फोर्स के रूकने एवं भोजन की व्यवस्थाओं, आदि के *संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश* दिए गए। इस अवसर पर  किशन तिवारी अध्यक्ष श्री मां पूर्णागिरि मेला कमेटी, चन्द्र मोहन सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना टनकपुर* सहित थाना टनकपुर व चौकी ठुलीगाढ़ का पुलिस बल मौजूद रहा।

 

शेयर करे