April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

खिड़ी से धौनीशिलिंग तक सड़क की स्वीकृति मिली, मोहित पाठक के नेतृत्व में मनाया जश्न

खिड़ी से धौनीशिलिंग तक सड़क की स्वीकृति मिलने पर लोगों ने मिठाईयां बांटी

लोहाघाट। पंचेश्वर मार्ग में खिड़ी से धौनिशिलिंग तक 5:50 किलोमीटर मोटर मार्ग की स्वीकृति मिलने पर लोगों ने एक दूसरे का मुंह मीठा किया। आजादी के बाद पहली बार सड़क सुविधा मिलने की आस पर लोगों ने सीएम पुष्कर सिंह धामी का आभार जताकर मिठाईयां बांटी।
शुक्रवार को भाजपा जिला उपाध्यक्ष मोहित पाठक ने बताया कि खिड़ी से धौनीशिलिंग तक लोग आजादी के बाद सड़क सुविधा से वंचित रहे थे। कई बार मांग के बाद लोगों को सड़क सुविधा का फायदा नहीं हो पा रहा था। उन्होंने सीएम पुष्कर सिंह धामी के समक्ष सड़क का मामला प्रमुखता से उठाया था। जिस पर सीएम धामी ने त्वरित संज्ञान लेते हुए बीते साल चम्पावत के गौरलचौड़ मैदान में सड़क की घोषणा की थी। शुक्रवार को खिड़ी से धौनी शिलिंग तक 5.50 किलोमीटर सड़क की वित्तीय स्वीकृति मिल गई है। जिसका शासना देश भी आ चुका है। जिला उपाध्यक्ष मोहित ने बताया कि मोटर मार्ग के लिए 482.88लाख (चार करोड़ बयासी लाख अठासी हजार रुपये की वित्तीय स्वीकृती मिली है। उन्होंने बताया कि इसी माह पीडब्लूडी में टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होकर सड़क निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। सड़क सुविधा मिलने से मड़, डकला, कुनड़ी, नौ घर, शिलिंग, चौपता, खुरपाल्ली आदि गांव की करीब पांच हजार से अधिक जनता को फायदा मिलेगा। सड़क की वित्तीय स्वीकृति मिलने पर क्षेत्र के लोगों ने सीएम पुष्कर सिंह धामी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष मोहित पाठक और जिला पंचायत सदस्य प्रीति पाठक का आभार जताया। खुशी जताने वालों में ग्राम प्रधान धौनीशिलिंग युगल धौनी, शंकर पांडेय, दीपक नाथ गोस्वामी, पूर्व प्रधान हयात सिंह धौनी,निर्मल सिंह धौनी, जगन्नाथ धौनी, गंभीर सिंह धौनी, होशियार धौनी, प्रेम सिंह धौनी, सुंदर सिंह धौनी, खुशाल सिंह धौनी, त्रिलोक सिंह धौनी, दिलीप सिंह धौनी, दीवान नाथ, लाल सिंह धौनी, रामनाथ, भुवन सिंह धौनी, गुमान सिंह धौनी, मनोज धौनी, अमर धौनी, औंकार सिंह धौनी,कुंदन सिंह, भुवन दत्त कलौनी, शंकर कालौनी, मोहन धौनी, नर सिंह धौनी आदि मौजूद रहे।

शेयर करे