April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

यूसीसी कमेटी ने सीएम धामी को यूसीसी का ड्राफ्ट सौंपा

देहरादून। आजादी के बाद ucc लागु करने वाला पहला राज्य बनेगा उत्तराखंड रंजना देसाई की अध्यक्षता में हुई थी समिति गठित। Ucc समिति ने सौंपा मुख्यमंत्री को ड्राफ्ट।

आजादी के बाद ucc लागु करने वाला पहला राज्य बनेगा उत्तराखंड।उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC)का ड्राफ्ट सीएम पुष्कर सिंह धामी को सौंप दिया गया है। प्रदेश सरकार की ओर से गठित समान नागरिक संहिता का ड्राफ्ट तैयार करने वाली जस्टिस रंजना देसाई कमिटी ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। अब इस ड्राफ्ट रिपोर्ट को कानूनी जामा पहनाया जा सकता है।उत्तराखंड सरकार की गठित यूसीसी विशेषज्ञ समिति ने अपनी मसौदा रिपोर्ट प्रस्तुत करने से पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। माना जा रहा है कि शनिवार को होने वाली पुष्कर सिंह धामी कैबिनेट की बैठक में यूसीसी ड्राफ्ट रिपोर्ट को मंजूरी मिल जाएगी। इसके बाद इसे 6 फरवरी को विधानसभा में पेश किया जा सकता है।

शेयर करे