साइबर ठगी के शिकार हुए 02 व्यक्तियो के खातो में वापस ₹3,15,700 वापस करा
*साईबर सैल चम्पावत की त्वरित कार्यवाही से साइबर ठगी के शिकार हुए 02 व्यक्तियो के खातो में वापस करायी गयी 3,15,700/- रू0 (तीन लाख पन्द्रह हजार सात सौ रुपये ) की शतप्रतिशत धनराशि*
अजय गणपती, पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद चम्पावत* के निर्देशानुसार तथा *पुलिस उपाधीक्षक महोदय चम्पावत* के पर्यवेक्षण में जनपद चम्पावत में विभिन्न माध्यमों से *ऑनलाईन ठगी* करने वाले अभियुक्तों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए *पीडित व्यक्ति की धनराशि को वापस कराये जाने* हेतु निर्देशित किया गया है।
उक्त के क्रम में *विगत दिनों जनपद चम्पावत के विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत अज्ञात साईबर ठग द्वारा से 02 व्यक्तियो से कुल 3,15,700/- रू0 (तीन लाख पन्द्रह हजार सात सौ रुपये ) की ऑनलाईन ठगी* की गयी। जिसकी सूचना आवेदको द्वारा जनपद साईबर सैल को दी गयी ।
साईबर सैल चम्पावत द्वारा सूचना मिलते ही *आवेदको से लेन-देन का पूर्ण विवरण* प्राप्त कर सम्बन्धित *यूपीआई तथा बैक नोडल* से सम्पर्क कर आवेदको के खाते से निकाली गयी धनराशि 3,15,700/- रू0 (तीन लाख पन्द्रह हजार सात सौ रुपये ) को *विधिक कार्यवाही* कर आवेदको के खातो में वापस करा दिए गए हैं ।
पीड़ित
*01- शादाब अन्सारी* निवासी- टनकपुर चम्पावत को अज्ञात व्यक्ति द्वारा *शेयर मार्केट में रुपये डबल करने के नाम पर* खाते से 91800/-रु0 की धनराशी की ठगी की गयी थी।
*02- मुकुल गुप्ता* निवासी- टनकपुर चम्पावत को अज्ञात व्यक्ति द्वारा *डालर व आई फोन भेजने के नाम पर* खाते से 2,33,900 /-रु0 की धनराशी की ठगी की गयी थी।
*-: अपील:-*
सभी से निवेदन है कि मोबाइल एक ऐसा डिवाइस है जो हमेशा आपके साथ रहता है। दिखने में यह डिवाइस छोटा है, लेकिन बड़ा महत्वपूर्ण है। अधिकतर साइबर क्राइम इसी डिवाइस के माध्यम से हो रहे हैं। इसके लिए सभी को सतर्क एवं जागरूक रहने की आवश्यकता है। वर्तमान में साइबर सुरक्षा बड़ी चुनौती है, इससे होने वाले क्राइम का खतरा 24 घंटे बना रहता है। साइबर क्राइम से बचने के लिए मानसिकता में बदलाव की आवश्यकता है। कोई भी पोस्ट पर एकदम से विश्वास नहीं करें। जागरुक बनें एवं अन्य व्यक्तियों को भी जागरुक करें। साइबर सुरक्षा एक ही मंत्र है वह है जागरूकता। यदि कोई भी व्यक्ति ठगी का शिकार होता है तो तत्काल नजदीकी थाना, साईबर सेल के *टोल फ्री नम्बर-1930, साईबर सैल चम्पावत 8476055260* तथा *https://cybercrime.gov.in* पर जाकर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है।
*पुलिस टीम*
01- हे0कानि0 60 बिहारी लाल साईबर सैल टनकपुर
02- है0कानि0 162 रितेश बोहरा, साईबर सैल टनकपुर
More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे