तामली पूर्व प्रधान विपिन जोशी के पिता का दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन
चम्पावत। तल्लादेश क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता पूर्व प्रधान विपिन जोशी के पिता कमलाकांत जोशी नहीं रहे। सेवानिवृत्त शिक्षक कमलाकांत जोशी का सोमवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। तबियत बिगड़ने पर उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। वे 74 वर्ष के थे। तल्लादेश क्षेत्र निवासी सामाजिक कार्यकर्ता और पूर्व प्रधान विपिन जोशी और तामली शाखा डाकघर के पोस्टमास्टर भुवन जोशी के पिता कमलाकांत जोशी सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर शिरकत करते थे। उनकी बहू हेमा जोशी जिला पंचायत की सदस्य रह चुकी हैं। पिछले कुछ समय से बीमार जोशी को रविवार शाम को जिला अस्पताल लाया गया, तबियत में सुधार होने पर अस्पताल से
डिस्चार्ज कर दिया गया। लेकिन सोमवार फिर से तबियत बिगडने पर सुबह सात बजे जिला अस्पताल लाया गया। पीएमएस डॉ. पीएस खोलिया ने बताया कि इमरजेंसी में इलाज के दौरान दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई। उनका अंतिम संस्कार सोमवार अपरान्ह डिप्टेश्वर घाट में किया गया। जहां बड़ी संख्या में उन्हें अंतिम विदाई दी गई। दोनों बेटों ने चिता को मुखाग्रि दी। निधन पर पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एडवोकेट शंकर दत्त पांडे, कांग्रेस जिलाध्यक्ष पूरन सिंह कठायत, एडवोकेट श्याम सिंह कार्की, जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष सुधीर साह, पूर्व चेयरमैन विजय वर्मा, पूर्व सभासद कैलाश पांडे, विकास साह सहित बड़ी संख्या में विभिन्न सामाजिक संगठनों ने शोक जताया।
तामली पूर्व प्रधान विपिन जोशी के पिता का दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन

More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे