चंपावत। पाटी ब्लाक के दूरस्थ ग्राम पंचायत गागर अब तक कोई जिलाधिकारी नहीं पहुंचा था। शुक्रवार की शाम पहली बार जिलाधिकारी नवनीत पांडेय यहां पहुंचे। पहली बार किसी डीएम के गांव में देख कर ग्रामीण काफी खुश हुए। इस दौरान उन्होंने गागर की ऊंची चोटी पर स्थित गर्ग ऋषि आश्रम में श्री सिद्धबाबा मंदिर के दर्शन किया।उन्होंने मंदिर के चारों ओर बांज बुरांश से आच्छादित जंगल का निरीक्षण भी किया।वन विभाग को वन संरक्षित करने के निर्देश दिये। मंदिर के पुजारी घनानंद भट् ट ने डीएम को मंदिर के महत्त्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। गांव के 80वर्षीय टीका राम उपाध्याय और 65वर्षीय परमानंद उपाध्याय ने बताया उनकी इतनी उम्र में आज तक गांव में कोई डीएम नहीं आये हैं। नवनीत पांडेय पहले डीएम हैं जो पहली बार गागर गांव पहुंचे हैं इस दौरान युवा और बुजुर्गों में डीएम के साथ फोटो खिंचाने को लेकर काफी उत्साहित दिखे। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी जिसमें ग्रामीणों ने साला, रज्यूडा खोला को सड़क से जोड़ने को लेकर ग्रामीणों ने ज्ञापन भी दिया।ग्रामीणों ने गागर के तोक साला, रज्यूडा और खोला के अलावा तोली तोक को सडक से जोड़ने की भी मांग की ।
दूरस्थ गांव गागर पहुंच कर समस्याएं सुनने वाले पहले डीएम बने नवनीत पांडे

More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे