बनबसा। पुलिस और एसओजी ने बनबसा के एक होटल में चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर लूटपाट करने वाले दो आरोपियों को पकड़ा है। पकड़े गए अभियुक्त बेहोश कर मोबाइल फोन के अलावा 50 हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गए थे। पकड़ा गया एक आरोपी यूपी और दूसरा यूएसनगर का रहने वाला है।
जानकारी के अनुसार दस जनवरी को बनबसा के एक होटल में यूपी के रामपुर जिले के टांडा निवासी संजय पुत्र रामस्वरूप ठहरे हुए थे। होटल में कुछ लोगों ने चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर संजय को अचेत कर दिया। संजय की बेहोशी के दौरान अनजान लुटेरे मोबाइल फोन और 50 हजार रुपये नकदी ले उड़े। होश में आने के बाद संजय ने बनबसा थाने में 12 जनवरी को तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 328 और 380 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया था। एसपी अजय गणपति ने सीसीटीवी और सर्विलांस के आधार पर बनबसा के थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण और एसओजी के प्रभारी मनीष खत्री के नेतृत्व में पुलिस ने चोरों को दबोच निकाला। यूपी के पीलीभीत जिले के इटोरिया के नेक पाल वर्मा और यूएस नगर के गौरीकला निवासी संतोष वर्मा को गिरफ्तार कर पुलिस ने दो मोबाइल, सफेद धातु का एक मंगलसूत्र, सफेद धातु की एक जोड़ी पायल बरामद कर ली। पुलिस टीम में दरोगा देवेंद्र सिंह बिष्ट,गिरीश भट्ट,विनोद यादव, जगदीश कन्याल, गिरीश भट्टआदि शामिल रहे।
चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर लूटने वाले दो आरोपी पकड़े

More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे