चम्पावत। चम्पावत पुलिस की त्वरित मदद के कायल हुए इंग्लैंड व फ्रांस से के पर्यटक । जनपद चम्पावत के बनबसा में व फ्रांस से घूमने पहुंचे सेबेस्टियन लिसीवर, नाबील इस्लाम, ओलिवर स्प्लेटन का माइक्रोसॉफ्ट कंपनी का महंगा लैपटॉप कहीं गुम हो गया था। बनबसा में सजवाण मार्केट में विश्राम करते समय लैपटॉप खो गया था। जिसको उनके द्वारा काफी ढूढा गया लेकिन कही मिल नही पाया। जिसके सम्बन्ध में उनके द्वारा थाना बनबसा में सूचना दी थी ।बनबसा थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह जगवाण ने तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम को मौके पर रवाना किया गया।
थाना बनबसा पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुये आते जाते लोगों, कैंप के आसपास रुके यात्रियों से पूछताछ की और सीसीटीवी फुटेज चैक कर काफी प्रयास के बाद लैपटॉप को सजवाण मार्केट बनबसा से तलाश कर उनके सुपुर्द किया गया।
जनपद चम्पावत पुलिस की त्वरित कार्रवाई/मदद से प्रभावित होकर इंग्लैंड व फ्रांस राष्ट्र से आए पर्यटकों ने थाना बनबसा पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी।पुलिस टीमउ में एस आई के०सी० जोशी प्रकाश रंसवाल,कपिल कुमार शामिल रहे।
More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे